World News: यूके के नॉर्दन टाउन में लोगों ने शहर से गंदगी कम करने के लिए जैसे ही कचरा उठाने के सिस्टम में बदलाव किया, वैसे ही दूसरी समस्या खड़ी हो गई।
वहां चूहों को आतंक बढ़ गया। चूहे इतने हो गए कि घरों के आस-पास मर के सड़ने लगे हैं। चूहे घरों में टॉयलेट सीट्स के अन्दर तक घुस गए हैं।
चूहों की परेशानियां बढ़ गई हैं
एक रिपोर्ट के मुताबिक शहर के एक कीट नियंत्रक ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से रेडकार और क्लीवलैंड क्षेत्रों में जो कीटों के नियंत्रण में कमी की गई, उस वजह से चूहों की परेशानियां बढ़ गई हैं।
उनका कहना है कि चूहे अक्सर दिन में इधर-उधर भागते नजर आ रहे हें। इसकी वजह कीट नियंत्रण में की गई कमी, कूड़ेदानों की कमी और लोगों की ओर से कूड़े को इधर-उधर फेंकना बताया है। हालात इतने खराब हैं कि कुछ चूहे तो बिल्ली के आकार के हैं।
काउन्सिल ने कूड़ेदान के क्लेक्शन को घटाया
हाल ही में एक चूहे को पकड़ा गया है, जो बिल्ली जैसा है। क्षेत्र के पेस्ट कंट्रोलर का कहना है कि उन्होंने करीब 21 इंच के आकार का एक चूहा पकड़ा है, जिसका कद लगभग घरेलू बिल्ली के आकार से भी बड़ा है।
रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2024 में मिडलस्ब्रो काउन्सिल ने कूड़ेदान के क्लेक्शन को घटा दिया था, काउन्सिल ने प्राइवेट पेस्ट कंट्रोल में भी रोक लगा दी थी। मिडलस्ब्रो में लोगों का कहना है कि उन्हें चारों तरफ चूहों से परेशानियां हो रही हैं। चूहे घर के आस पास, गार्डन में और यहां तक की कई बार दरवाजे के सामने मरे मिलते हैं। उनका कहना है कि चूहे इधर-उधर दौड़ते रहते हैं।
समस्या से निपटने के लिए कर रहे काम
रिपोर्ट में मिडलस्ब्रो काउंसिल के एक अधिकारी के हवाले से बता गया है कि लोगों के द्वारा जो भी घर का वेस्ट है उसे ठीक से डीक्मपोज नहीं किया जाता है।
खाने की चीजों को लोग ग्राउंड पर छोड़ देते हैं और ऐसी ही कई चीजों के कारण लोगों को चूहों की समस्या आ रही है। काउंसिल के पास काउंसिल की जमीन पर कीटों से नियंत्रण पाने के लिए एक अलग से पेस्ट कंट्रोलर ऑफिसर हैं, कीटों से बचने के लिए उनके पास ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध है और वह इस समस्या से निपटने के लिए काम कर रहे हैं।