Rajasthan Blue Drum: राजस्थान में एक व्यक्ति की नीले ड्रम में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव को जल्दी गलाने के लिए उसपर नमक भी डाला गया था।
हत्या के बाद से ही पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा फरार थे, इसी मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए महिला और उसके प्रेमी मकान मालिक के बेटे को अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तारी सोमवार को खैरथल-तिजारा जिले से हुई है।
धारदार हथियार से किए गए वार
उत्तर प्रदेश के हंसराम का शव रविवार को घर की छत पर ड्रम में मिला। मामले का पता तब लगा जब उसमें से बदबू आने लगी। हंसराम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए पर रहता था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था। फिलहाल मृतक की पत्नी और मकान मालिक का बेटा पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
मकान मालिक के बेटे से अवैध संबंध
पुलिस के अनुसार मृतक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला था, लेकिन कुछ समय से राजस्थान के किशनगढ़ बास में काम के सिलसिले में रह रहा था।
बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी और मकान मालिक के बेटे के बीच अवैध संबंध थे। इसी कारण दोनों ने मिलकर महिला के पति की हत्या कर दी और फिर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों को खैशथल-तिजारा इलाके से गिरफ्तार किया है।