Kinner Kailash Yatra: हिमाचल में भारी बारिश और जगह-जगह बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं। वहीं किन्नौर में किन्नर कैलाश यात्रा पर गए एक श्रद्धालु की मौत हो गई।
मृतक श्रद्धालु की पहचान गौरव गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। वहीं किन्नर कैलाश यात्रा को 11 दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा है प्राथमिकता
यात्रा को स्थगित करने को लेकर डीसी किन्नौर अमित कुमार ने कहा कि ‘एहतियातन तौर पर इस वर्ष यात्रा को स्थगित किया है। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है।
15 जुलाई से शुरू हुई थी यात्रा
बता दें कि किन्नर कैलाश यात्रा 15 जुलाई से शुरू हुई थी और 30 अगस्त तक चलनी थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। अब तक इस यात्रा के दौरान 5 यात्रियों की मौत हुई है।
पृथ्वी पर कुल 5 कैलाश
पृथ्वी पर कुल 5 कैलाश हैं और किन्नर कैलाश उनमें से एक है, अन्य कैलाश मानसरोवर, आदि कैलाश, मणिमहेश कैलाश और श्रीखंड महादेव कैलाश हैं।