Railway Update: रणजीत सागर डैम से पानी छोड़े जाने के बाद रावी नदी का जलस्तर उफान पर है, पठानकोट में हालात सामान्य नहीं है। चक्की रेलवे पुल को काफी नुकसान पहुंचा है। एहतियात को ध्यान में रखते हुए पठानकोट-जालंधर रेलवे रुट को क्लोज्ड कर दिया गया है। इस रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेनों को भी डायवर्ट कर दिया गया है।
हालात खराब
रणजीत सागर डैम और भाखड़ा डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण पंजाब में हालात खराब होते जा रहे हैं। हालांकि अभी सतलुज का जलस्तर सामान्य बना हुआ है। तरनतारन, फिरोजपुर व फाजिल्का इलाकों में हरिके हैडवर्क्स से छोड़े गए पानी का असर देखने को मिला है। सबसे ज्यादा इसका पठानकोट में देखने को मिल रहा है। वहीं गुरदासपुर में 7 गांवों का संपर्क भारत से टूट गया है।
90 ट्रेनें प्रभावित
पठानकोट-जालंधर रेलवे रूट बंद करने के कारण 90 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हालांकि रेलवे ने कुछ ट्रेनों को पठानकोट-अमृतसर-जालंधर रूट से रवाना कर रही है।