PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी आज यानि गुरुवार को जापान दौरे के लिए रवाना होंगे। (29-30 अगस्त) की 2 दिवसीय यह यात्रा काफी अहम रहने वाली है। इस दौरान जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा से मिलेंगे और 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
भारतीय राजदूत ने साझा की जानकारी
भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज ने कहा कि पीएम मोदी के जापान दौरे पर कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। सिबी जॉर्ज ने कहा प्रधानमंत्री का ये दौरा दोनों देशों के रिश्तों को अगले 10 वर्षों के लिए नई दिशा देगा। कई सारे एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और अहम दस्तावेज भी जारी किए जाएंगे।
जॉर्ज ने कहा कि भारत और जापान के शानदार रिश्ते रहे हैं, जिनमें राजनीतिक, व्यापारिक और लोगों के लोगों से रिश्ते भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि साल 2014 में पीएम मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे के बीच रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। बीते 10 वर्षों में दोनों देशों के बीच क्षमता निर्माण की दिशा में काम हुआ और हर क्षेत्र में सहयोग बढ़ा है।
कई मामलों में अहम होगी यह वार्ता
बता दें कि यह प्रधानमंत्री मोदी की आठवीं जापान यात्रा है, और इशिबा के साथ पहली शिखर वार्ता भी होगी। दोनों नेता भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे, जिसमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, नवाचार और लोगों के बीच आदान-प्रदान शामिल हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा होगी।
दोनों नेता बुलेट ट्रेन से करेंगे यात्रा
भारत और जापान आर्थिक सुरक्षा में सहयोग को तलाशने के लिए नए ढांचे पर सहमत हैं। इसमें खनिजों और स्वच्छ ऊर्जा समेत सेमीकंडक्टर्स को प्रमुख क्षेत्र के रूप रखा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी और इशिबा सेंडाई भी जा सकते हैं, जो अपने सेमीकंडक्टर कौशल के लिए प्रसिद्ध शहर है। दोनों नेता बुलेट ट्रेन से सेंडाई की यात्रा करेंगे।
स्टार्टअप्स पर लिए जाएंगे फैसले
भारत और जापान उभरती प्रौद्योगिकियों और संबंधित स्टार्टअप्स के लिए एक एआई (AI) सहयोग पहल की घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि “हमें उम्मीद है कि जिन क्षेत्रों में भारतीय कंपनियां मजबूत हैं, उनमें जापानी कंपनियों (और उनकी भारतीय समकक्षों) के बीच सहयोग को बढ़ावा देने से जापानी अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान मिलेगा।