Air India: इंदौर में एयर इंडिया के विमान की इंदौर एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी लेडिंग कराई गई। इस दौरान फ्लाइट में 161 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार दिल्ली में विमान का हवा में ही एक इंजन बंद हो गया था जिसके बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।
इमरजेंसी कराई गई लैंडिंग
एअर इंडिया की फ्लाइट सुबह 6.40 बजे दिल्ली से रवाना होकर 8.15 बजे इंदौर पहुंची। लेकिन जैसे ही फ्लाइट जब इंदौर पहुंची तभी इसके बाय इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
विमानों में आ रही परेशानी
बता दे कि यह पहला मामला नहीं है कि जब एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में कोई परेशानी आई हो। इससे पहले 12 जून को एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान टेकऑफ के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 241 लोगों की मौत हुई। 22 जुलाई को हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट एआई-315 की लैंडिंग के बाद एक्सिलरी पावर यूनिट में आग लग गई।