Saifni: सैफनी क्षेत्र के किशनपुर गांव में शुक्रवार शाम पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान लाठी-डंडों, धारदार हथियारों और तमंचों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें गोली लगने से दो और धारदार हथियार से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह है मामला
उक्त गांव निवासी जाकिर ने बताया कि उनका गांव में रास्ते को लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है, जिसका पंचायत में कोई समाधान नहीं निकला। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे उनके भाई शाहे आलम का दूसरे पक्ष से झगड़ा हो गया। जब जाकिर और उनके अन्य भाई शाहे आलम को बचाने गए, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर लाठी-डंडे, धारदार हथियार और तमंचों से हमला कर दिया।
गोली लगने से दो लोग घायल
हमले के दौरान उस्मान और सलमान को गोली लगी, जबकि यूसुफ और नन्हे के सिर में धारदार हथियार से गंभीर चोटें आईं। इस हमले में कुल चार लोग घायल हो गए।
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहबाद पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल, रामपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में पुलिस की तैनाती की गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नन्हे पुत्र अली हुसैन, राशिद आले हुसैन शेर अली पुत्र चिराग अली व अनीस पुत्र शौकत के नाम मुकदमा दर्ज कर कार्यबाही शुरू कर दी है।