Saifni: नगर के गुरुवाला सिद्ध भूड़ा मणि स्वर्ग आश्रम पर आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय एकता विराट दंगल अपने पूरे शबाब पर है। दंगल के पांचवें दिन पहलवानों के बीच हुई रोमांचक कुश्तियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ताकत और दांव-पेच का शानदार प्रदर्शन
मुख्य मुकाबलों में पहलवानों ने अपनी ताकत और दांव-पेच का शानदार प्रदर्शन किया, जिसने वहां मौजूद भारी भीड़ में जोश भर दिया। दंगल के मुख्य मुकाबलों में, तूफान पहलवान झांसी ने शास्त्री हरिद्वार को शिकस्त दी, जबकि राजवीर रोहतक ने अकरम अंसारी जम्मू पर जीत हासिल की।
दंगल में दर्शकों की भारी भीड़
एक अन्य मुकाबले में पुष्पेंद्र शहबाजपुर ने कोमल उत्तराखंड को पछाड़ा। इसके अलावा, बच्चा अली पहलवान सैफनी ने हसीन बोना पहलवान विल्ला राजस्थान को हराया। एक अन्य रोचक मुकाबले में वावर पठान ने देवा पहलवान बनारस को चित किया। दंगल में मौजूद दर्शकों की भारी भीड़ ने पहलवानों का जमकर उत्साह बढ़ाया।
राष्ट्रीय एकता की भावना
इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और पूरे मेले का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस सफल आयोजन में दंगल ठेकेदार आकाश सक्सेना, संचालक दिवाकर शर्मा, गौरव भटनागर, टिंकू यादव, त्रिमल सैनी और संजीव सक्सेना सहित कई लोगों का विशेष सहयोग रहा। यह दंगल न केवल कुश्ती प्रेमियों को एक मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि राष्ट्रीय एकता की भावना को भी बढ़ावा दे रहा है।