SBI Bank Robbery: कर्नाटक के विजयपुरा जिले में स्थित एसबीआई बैंक (SBI Bank) की शाखा में मंगलवार शाम को 5 हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोला। इनमें से 3 लुटेरे बैंक के अंदर घुसे, जबकि 2 बाहर खड़े थे।
आर्मी ड्रेस में आए लुटेरे
लुटेरों ने आर्मी ड्रेस और मास्क पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान न हो सके। उन्होंने बैंक के मैनेजर, कैशियर और स्टाफ को हथियारों के बल पर बंधक बनाया और बैग में सोना और कैश भरकर फरार हो गए।
लूट की जानकारी
लुटेरों ने बैंक से लगभग 20 करोड़ रुपए की कीमत के 20 किलो सोना और 1.04 करोड़ रुपए कैश लूट लिए। लूट के बाद बदमाशों ने बैंक को ताला लगा दिया और जाते-जाते फायरिंग की। पुलिस ने बताया कि लुटेरे महाराष्ट्र की तरफ भागे हैं और उन्हें पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।
कड़ी कार्रवाई करने के आदेश
विजयपुरा पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निम्बार्गी ने बताया कि बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने घटना को गंभीरता से लेते हुए विजयपुरा एसपी को निर्देश दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
विजयपुरा में दूसरी सबसे बड़ी लूट
यह घटना विजयपुरा में दूसरी सबसे बड़ी लूट है। इससे पहले इसी साल 25 मई को विजयपुरा के कैनरा बैंक में लुटेरों ने 53 करोड़ रुपए की लूट को अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया था और 15 आरोपियों को पकड़ लिया था।