• Home  
  • Zero Tolerance Policy: बाहरी दिल्ली में पुलिस ने 19 लोगों को किया गिरफ्तार
- दिल्ली - देश

Zero Tolerance Policy: बाहरी दिल्ली में पुलिस ने 19 लोगों को किया गिरफ्तार

New Delhi: दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली जिले में संगठित अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए प्रभावी अभियान चलाया। अलग अलग पुलिस टीमों ने 21 सितंबर को सघन गश्त के दौरान अवैध जुआ और हथियार रखने के मामलों में 19 लोगों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में हजारों रुपए नकदी, जुआ सामग्री और […]

New Delhi: दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली जिले में संगठित अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए प्रभावी अभियान चलाया। अलग अलग पुलिस टीमों ने 21 सितंबर को सघन गश्त के दौरान अवैध जुआ और हथियार रखने के मामलों में 19 लोगों को गिरफ्तार किया।

इस कार्रवाई में हजारों रुपए नकदी, जुआ सामग्री और दो बटन-चालित चाकू बरामद हुए। पुलिस की सतर्कता से संभावित अपराध रोके गए।

अलग-अलग ऑपरेशनों में गिरफ्तारी

पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने सोमवार को बताया कि रानी बाग पुलिस थाने की टीम ने पीतमपुरा में दो जुआरियों रघुवीर महितो (42) और मोहम्मद परवेज (27) को पकड़ा। निहाल विहार में दो अलग-अलग ऑपरेशनों में सुमंत कुमार (31), अशोक (32) और आशु कुमार (32) गिरफ्तार हुए।

दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट

मंगोलपुरी में जाहिद (20), अनिल (37), जितेंद्र (28), मुकेश (32) और राजेश कुमार (57) को हिरासत में लिया गया। राज पार्क में यूसुफ (45) और शकूर (28) पकड़े गए। सुल्तानपुरी में सुनील (34), सनी (35), गगन (44), हाशिम (32) और मीनू (48) समेत सात जुआरी गिरफ्तार हुए। सभी मामलों में दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धारा 12/9/55 के तहत छह एफआईआर दर्ज की गईं। बरामदगी में सट्टा पर्चियां, टोकन और रिकॉर्ड बुक भी शामिल है।

आर्म्स एक्ट की धारा के तहत दो मामले दर्ज

वहीं पश्चिम विहार थाने की गश्ती टीम ने ज्वाला पुरी में आकाश (28) और पीरागढ़ी में विशाल (25) को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से एक-एक बटन-चालित चाकू मिला। आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत दो मामले दर्ज किए गए। उपायुक्त ने कहा कि पुलिस 24×7 सतर्क है, समुदाय की सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाई गई है, जांच जारी है और जनता से अपील है कि संदिग्ध गतिविधियां रिपोर्ट करें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.