Acid Attack on Teacher: यूपी के संभल में स्कूटी सवार युवक ने दिन दहाड़े महिला टीचर पर एसिड अटैक किया है। स्कूल की महिला टीचर गंभीर रुप से घायल है। महिला को जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। डॉक्टर के मुताबिक पीड़ित महिला 30 प्रतिशत झुलस गई है।
होने वाली थी महिला की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला टीचर की डेढ़ महीने बाद शादी होने वाली थी। जिस घर में शहनाईयां बजनी थीं, वहां मातम पसरा है। चेहरा झुलसने से पीड़िता परेशान है।
संभल के एसपी का सामने आया बयान
इस मामले में संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब टीचर स्कूल से घर वापस आ रही थी, तभी स्कूटी सवार ने उस पर कैमिकल अटैक किया। इस हमले में महिला घायल है। हमलावर युवक को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
क्या है पूरा मामला
मामला नखासा थाना क्षेत्र के गांव देहपा का है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय महिला टीचर पर ये एसिड अटैक हुआ, उस समय वह स्कूल से वापस लौट रही थी।
हमलावर ने बीच सड़क पर महिला के चेहरे और पेट पर एसिड फेंका। ये हमला इतना भीषण था कि महिला टीचर सड़क पर ही गिर गई। इसके बाद महिला को किसी तरह उसके घर पहुंचाया गया और उसके परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई।