India Win Asia Cup: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न नेताओं ने एशिया कप के विजेता बनने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।
टीम इंडिया को हार्दिक बधाई
प्रेसिडेंट मुर्मु ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई। टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा, जिससे खेल में उनका दबदबा कायम रहा। मैं कामना करती हूं कि टीम इंडिया भविष्य में भी इसी तरह अपना परचम लहराए।
पीएम मोदी ने दी बधाई
वहीं पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया। हमारे क्रिकेटरों को जीत की बधाई।
अमित शाह ने किया ट्वीट
अमित शाह ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “एक अद्भुत जीत। हमारे लड़कों की जबरदस्त ऊर्जा ने प्रतिद्वंद्वियों को एक बार फिर धूल चटा दी। भारत को जीतना तय है, चाहे कोई भी मैदान हो।
सीएम योगी भी नहीं रहे पीछे
योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर भारतीय टीम को जीत की बधाई देते हुए लिखा, “‘मैदान’ कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी…भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का हार्दिक अभिनंदन! जय हिंद।”
भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल
उल्लेखनीय है कि दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया।