Saifni: क्षेत्र में एक जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह हमला तब हुआ था जब पीड़ित के मोटरसाइकिल से कीचड़ उछलकर आरोपियों पर गिरा था।
साथियों पर जानलेवा हमला
पुलिस के अनुसार, यह घटना हाल ही में हुई थी, जब कुछ लोग मोटरसाइकिल से जा रहे थे और उनकी मोटरसाइकिल से कीचड़ उछलकर कुछ युवकों पर पड़ गया। इससे नाराज़ होकर, राशिद पुत्र आले हसन और तीन अन्य आरोपियों ने मिलकर मोटरसाइकिल सवार और उसके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया।
BNS के तहत मामला दर्ज
इस हमले में पीड़ित और उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा संख्या 160/2025 के तहत धारा 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही थी।
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
थाना अध्यक्ष अजय मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम खरसौल से किशनपुर जाने वाले रास्ते से मुख्य आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से हमले में इस्तेमाल की गई एक लोहे की रॉड भी बरामद हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और पुलिस बाकी फरार आरोपियों, नन्हे, शेर अली और अनीस की तलाश में जुटी हुई है।