Saifni: नगर पंचायत के निवासियों को लंबे समय से चली आ रही बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे वे बेहद परेशान हैं। नगर पंचायत के सभासदों ने इस समस्या को लेकर बिजली विभाग को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने तुरंत समाधान की मांग की है।
ट्रांसफार्मर की स्थिति ठीक नहीं
ज्ञापन में बताया गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर अक्सर खराब हो जाते हैं। जब भी कोई ट्रांसफार्मर जलता है, तो उसे बदलने या ठीक करने में 24 से 48 घंटे का लंबा समय लगता है। इस कारण बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को भयंकर गर्मी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
Power Line बार बार हो रही खराब
सभासदों ने मांग की है कि सैफ़नी में कम से कम दो अतिरिक्त (स्टैंडबाय) ट्रांसफार्मर हमेशा उपलब्ध रखे जाएं, ताकि खराब होने पर तुरंत नया ट्रांसफार्मर लगाया जा सके और बिजली आपूर्ति बहाल हो सके। इसके अलावा, ज्ञापन में मुख्य 33 के.वी. विद्युत लाइन के बार-बार खराब होने की समस्या पर भी ध्यान दिलाया गया है।
निकाला जाए बेहतर तकनीकी समाधान
सभासदों ने इस लाइन के लिए स्थायी समाधान की मांग की है। उन्होंने सुझाव दिया है कि या तो इस लाइन को भूमिगत (अंडरग्राउंड) किया जाए या कोई और बेहतर तकनीकी समाधान निकाला जाए ताकि बार-बार होने वाली खराबी से निजात मिल सके।
प्रशासन समस्याओं पर दे ध्यान
ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में आलम, राजेश कुमार, चंदपाल, हंसराज, शाहिद और अन्य सभासद शामिल हैं। निवासियों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी इस गंभीर समस्या पर जल्द से जल्द ध्यान देगा।