• Home  
  • सिर कटाना पड़े तो सिर भी कटाएंगे, छात्र हमारे देश का भविष्य- उत्तराखंड सीएम धामी
- उत्तराखंड - ब्रेकिंग न्यूज़

सिर कटाना पड़े तो सिर भी कटाएंगे, छात्र हमारे देश का भविष्य- उत्तराखंड सीएम धामी

Uttarakhand CM Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान दिया है कि अगर छात्रों के लिए सिर कटाना पड़े तो सिर भी कटा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों के भविष्य की बात है तो वह झुकना तो दूर, सर कटाने को भी तैयार हैं। सिर कटाना पड़े तो सिर भी कटाएंगे […]

Uttarakhand CM Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान दिया है कि अगर छात्रों के लिए सिर कटाना पड़े तो सिर भी कटा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों के भविष्य की बात है तो वह झुकना तो दूर, सर कटाने को भी तैयार हैं।

सिर कटाना पड़े तो सिर भी कटाएंगे

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “गर्मी में हमारे बेटे-बेटियां धरने पर बैठे थे और मांग कर रहे थे। कुछ लोगों को जरूर लगता होगा कि मैं वहां क्यों चला गया, क्या मैं झुक गया? लेकिन मुझे लगता है कि बच्चों के लिए झुकना क्या, अगर उनके लिए सिर कटाना पड़े तो सिर भी कटाएंगे। वे हमारे देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि गैप के कारण संवाद ठीक तरीके से नहीं हो पा रहा था, इसलिए मौके पर जाकर खुद संवाद स्थापित किया।

बुजुर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को ‘वृद्धजन दिवस’ के अवसर पर देहरादून के हिमालयन कल्चरल सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुजुर्गों के कल्याण और देखभाल के लिए अनेक योजनाएं चल रही हैं। उनके स्वास्थ्य से लेकर उनके समग्र कल्याण और उनके इलाज का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि उत्तराखंड के रुद्रपुर और देहरादून में आधुनिक वृद्धाश्रम बनाए जा रहे हैं। राज्य के हर जिले में हम वृद्धाश्रम बना रहे हैं।

150 से ज्यादा मास्टर ट्रेनर

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं। इस साल राज्य में सभी बुजुर्गों को मानव संसाधन के लिए कमी न पड़े, इसके लिए 150 से ज्यादा मास्टर ट्रेनर हर जिले में प्रशस्त करने का लक्ष्य रखा है, ताकि समय पर बुजुर्गों की देखभाल हो पाए।

बुजुर्गों के लिए अन्य व्यवस्थाएं

सीएम धामी ने बताया कि बुजुर्गों की मोतियाबिंद की बीमारी को लेकर सरकार ने लक्ष्य रखा है कि इस बार 1300 लोगों का ऑपरेशन कराया जाएगा। इसके अलावा, बुजुर्गों के लिए अन्य व्यवस्थाएं भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं आशीर्वाद चाहता हूं। हमारे बुजुर्ग हमारी संस्कृति और मूल्यों के रक्षक और जीवंत वाहक हैं। हमारी सरकार वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को 1,500 रुपए मासिक पेंशन प्रदान कर रही है।

शताब्दी समारोह पर सीएम धामी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 100 वर्षों की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की यात्रा देश के वैभव को आगे बढ़ाने वाली रही है। राष्ट्रवाद व समाज का निर्माण करना हो या कोई आपदा की स्थिति हो, संघ का हर दृष्टि से वैभव काल रहा है। पूरे देश में अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं, यह हम सबके लिए अनुकरणीय है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.