Saifni: अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) ने सैफनी थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के रिकॉर्ड्स और व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, एएसपी ने सबसे पहले थाना कार्यालय पहुंचकर विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया।
‘मिशन शक्ति केंद्र’ की कार्यप्रणाली
इनमें अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, और फ्लाई शीट शामिल थे। उन्होंने रजिस्टरों के उचित रख-रखाव, साफ-सफाई और उनमें दर्ज की जाने वाली प्रविष्टियों की सटीकता को बारीकी से परखा।
इसके अतिरिक्त, एएसपी ने थाना परिसर में स्थित ‘मिशन शक्ति केंद्र’ की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण किया।
व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने पर ज़ोर
उन्होंने केंद्र के कामकाज की समीक्षा की और महिला सुरक्षा व संबलन से जुड़े कार्यों में और तेज़ी लाने के लिए संबंधित स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक के इस औचक निरीक्षण से थाने की प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने पर ज़ोर दिया गया।