• Home  
  • Operation Sindoor: पाकिस्तान के 5 एयरक्राफ्ट मार गिराए, वायुसेना प्रमुख ने दी जानकारी
- टॉप स्टोरीज - दिल्ली

Operation Sindoor: पाकिस्तान के 5 एयरक्राफ्ट मार गिराए, वायुसेना प्रमुख ने दी जानकारी

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय वायुसेना प्रमुख (IAF) एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस के तीन हैंगर पर अटैक किया था, जिसमें उसके करीब 4-5 एयर क्राफ्ट हिट हुए। इसमें F-16 शामिल है क्योंकि वो हैंगर F-16 का था। इसके अलावा सर्विलांस […]

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय वायुसेना प्रमुख (IAF) एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस के तीन हैंगर पर अटैक किया था, जिसमें उसके करीब 4-5 एयर क्राफ्ट हिट हुए। इसमें F-16 शामिल है क्योंकि वो हैंगर F-16 का था। इसके अलावा सर्विलांस विमान भी है।

पाक सुना रहा मनोहर कहानियां

पाकिस्तान अपने लोगों को मनोहर कहानियां सुना रहा था, तो उसे सुनाने दीजिए। उसे भी तो अपने लोगों को कुछ कहना है। 3-4 दिन तक चले इस ऑपरेशन में हमने टार्गेट पर बिल्कुल सटीक निशाना लगाया। 300 किलोमीटर तक भारतीय सेना पाकिस्तान के अंदर गई और ऑपरेशन सफल किया। तीनों सेनाओं ने मिलकर बेहतरीन तालमेल के साथ ऑपरेशन सिंदूर को पूरा किया।

इतिहास में दर्ज हो गया युद्ध

वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘भारतीय सशस्त्र बलों को एक स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। यह एक सबक है जो इतिहास में दर्ज होगा कि यह एक ऐसा युद्ध था जो एक बहुत ही स्पष्ट उद्देश्य के साथ शुरू किया गया था और इसे बिना बढ़ाए शीघ्रता से समाप्त कर दिया गया।

पाक ने की युद्ध विराम की मांग

हम देख रहे हैं कि दुनिया में क्या हो रहा है, जो दो युद्ध चल रहे हैं उन्हें समाप्त करने की कोई बात नहीं हो रही है, लेकिन हम उन्हें उस स्थिति तक पहुंचा सकते हैं जहां वे युद्धविराम की मांग करें, शत्रुता समाप्त करने की मांग करें। साथ ही, हमने एक राष्ट्र के रूप में उन शत्रुताओं को खत्म करने का निर्णय लिया क्योंकि हमारे अपने उद्देश्य पूरे हो गए हैं। मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो दुनिया को हमसे सीखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘हमारे लंबी दूरी के एसएएम, जिन्हें हमने हाल ही में खरीदा था और जिनका संचालन शुरू किया था, हम उनके क्षेत्र में अंदर तक देख सकते थे। हम यह सुनिश्चित कर सकते थे कि वे एक निश्चित दूरी तक अपने क्षेत्र में भी ऑपरेशन न कर सकें।

आत्मनिर्भर भारत को लेकर बोले IAF प्रमुख

वहीं, उन्होंने आत्मनिर्भर भारत को लेकर कहा कि भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। तेजस को लेकर काम किया जा रहा है, लेकिन स्वदेशीकरण के साथ-साथ गैप को भरने के लिए विदेश से भी एयरक्राफ्ट को लेकर, जॉइंट प्रोडक्शन को लेकर भी काम किया जा सकता है। अंतरिक्ष क्षेत्र में हमने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने गगन यान और शुभांशु शुक्ला की तारीफ की।

HAL Prachand का हो चुका है RND

वायुसेना प्रमुख ने कहा, हमें फ्यूचर रेडी के लिए भी काम करना है, जो चल रहा है। हम विजन 2047 पर काम कर रहे हैं। हम आत्मनिरभर्ता की तरफ बढ़ रहे हैं। किसी पर निर्भर रहेंगे तो समय पर जो चाहिए वो हमें नहीं मिल पाएगा। LCA MARK1A के ऑर्डर प्लेस्ड हैं। प्रचंड (HAL Prachand) का RND हो चुका है, जो लगभग कंपलीट है। साथ ही Indian Multi-Role Helicopter (IMRH) के लिए प्लानिंग शुरू हो चुकी है। अगली जंग पिछली जंग जैसी नहीं होगी। इसके लिए एयर फोर्स खुद को रेडी कर रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.