Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार सुबह दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई विदेश बैठे गैंगस्टरों के भारतीय नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान आकाश राजपूत निवासी श्रीगंगानगर और महिपाल निवासी भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है।
फिरौती मांगने के मामले में वांछित
आकाश जुलाई 2022 में हरियाणा के करनाल जिले के असंध इलाके में अस्पताल के बाहर हुई फिरौती के लिए फायरिंग की वारदात में शामिल रहा है, जिसे विदेश बैठे गैंगस्टर दलेर कोटिया ने अंजाम दिलवाया था। इसके अलावा, जुलाई 2025 में गुजरात में हुए एक अपहरण और 100 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में भी वह वांछित था। इस वारदात के पीछे विदेश में बैठे गैंगस्टर किरित सिंह झाला का हाथ था।
विदेश भागने की तैयारी
राजस्थान पुलिस ने आकाश पर 20,000 का इनाम घोषित कर रखा था। वह कुख्यात इनामी गैंगस्टरों जगदीश जागला और अभिषेक गौड़ के जरिए विदेश में बैठे अपराधियों रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण से जुड़ा हुआ था। जांच में खुलासा हुआ है कि आकाश फर्जी पासपोर्ट बनवाकर भारत से विदेश भागने की तैयारी में था।
कापसहेड़ा में हुई मुठभेड़
वहीं, महिपाल भी करनाल की गोलीबारी की घटना में पहले गिरफ्तार हो चुका था। हालांकि, जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर से विदेश बैठे गैंगस्टरों से संपर्क साध लिया और आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि आज सुबह कापसहेड़ा में हुई मुठभेड़ के दौरान आकाश राजपूत को पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया गया। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, महिपाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गैंगस्टरों के भारतीय नेटवर्क
स्पेशल सेल की इस कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि विदेश बैठे गैंगस्टरों के भारतीय नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।