Kabul Delhi Flight: अफगानिस्तान के कुंदुज शहर का रहने वाला एक 13 साल का लड़का प्लेन के लैंडिंग गियर में छुपकर भारत आ गया। यह घटना रविवार, 21 सितंबर की है, जब अफगानिस्तान की KAM एयरलाइन की फ्लाइट RQ-4401 काबुल के हामिद करजई एयरपोर्ट से भारतीय समयानुसार सुबह 8:46 बजे रवाना हुई और सुबह 10:20 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर उतरी।
अधिकारियों ने पुलिस को सौंपा
लैंडिंग के बाद एयरलाइन स्टाफ ने एक लड़के को विमान के पास घूमते हुए देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। सीआईएसएफ ने लड़के को हिरासत में ले लिया और पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में लड़के ने बताया कि उसने जिज्ञासा की वजह से ऐसा किया था। वह देखना चाहता था कि कैसा लगता है।
लड़के को भेजा गया वापस
सोमवार को अधिकारियों ने बताया कि लड़का काबुल एयरपोर्ट में घुस गया था और किसी तरह विमान के पिछले लैंडिंग गियर कम्पार्टमेंट में घुसने में कामयाब रहा। विमान की पूरी जांच के बाद इसे सुरक्षित घोषित किया गया। उसी दिन लड़के को उसी फ्लाइट से अफगानिस्तान वापस भेज दिया गया।
जान जोखिम में डालना
एविएशन एक्सपर्ट कैप्टन मोहन रंगनाथन का कहना है कि टेकऑफ के बाद जब पहिए अंदर खिंचते हैं तो वह जगह पूरी तरह बंद हो जाती है। संभव है कि यात्री अंदर किसी कोने में फंसकर कुछ देर जिंदा रहा हो, लेकिन 30,000 फीट की ऊंचाई पर सांस लेना और जीवित रहना लगभग असंभव है।