Agra Conversion Case: आगरा पुलिस की जांच में धर्मांतरण मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों के तार कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़े पाए गए हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के संपर्क में थे और 2050 तक पूरे भारत में इस्लाम फैलाने की साजिश रच रहे थे।
कश्मीर और पाकिस्तान से होती थी बातचीत
पुलिस के अनुसार, धर्मांतरण के लिए लाई गई लड़कियों की बातचीत कश्मीर और पाकिस्तान में बैठे लोगों से कराई जाती थी। वहां के ग्रुप्स में लड़कियों को ऐड कर उनका ब्रेनवॉश किया जाता था। हिंदू धर्म के प्रति जहरीली बातें बोलकर लड़कियों को बहकाया जाता था।
ऑनलाइन गेम और डार्क वेब का सहारा
गिरफ्तार आरोपियों में से तीन को डार्क वेब की पूरी जानकारी है। वे प्रतिबंधित ऐप सिग्नल के जरिए आपस में संपर्क करते थे। इसके अलावा, लूडो जैसी ऑनलाइन गेम खेलकर हिंदू लड़कियों और लड़कों से दोस्ती कर उन्हें धर्मांतरण के लिए फंसाते थे।
क्रिप्टो और डॉलर में फंडिंग
मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान क्राउड फंडिंग के जरिए क्रिप्टोकरेंसी और डॉलर में पैसों का लेनदेन करता था। इस गैंग का नेतृत्व दिल्ली निवासी अब्दुल रहमान और गोवा की आयशा उर्फ एस.बी. कृष्णा कर रहे थे।
कई राज्यों में सक्रिय था नेटवर्क
धर्मांतरण के इस नेटवर्क का दायरा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान तक फैला था। कई लड़कियों को इस जाल से मुक्त कर पुलिस ने सुरक्षित निकाला है।
14 आरोपी गिरफ्तार
अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें गोवा, कोलकाता, दिल्ली, जयपुर और मुजफ्फरनगर के निवासी शामिल हैं। इनमें से 11 आरोपी 10 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है और पाकिस्तान कनेक्शन से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-