Ahmedabad School Case: गुजरात के अहमदाबाद में 9th क्लास के स्टूडेंट ने 10th क्लास के स्टूडेंट की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 10वीं के छात्र पर हमला किया गया था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आज अस्पताल में घायल छात्र ने दम तोड़ दिया।
लोगों ने स्कूल में की तोड़फोड़
अहमदाबाद के खोखरा इलाके में स्थित प्राइवेट स्कूल (सेवेंथ डे स्कूल) की यह घटना बताई जा रही है। इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद इलाके के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुस्साए लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की साथ ही स्कूल कर्मियों के साथ मारपीट भी की है।
क्या है मामला जानिए
घटना स्कूल के बाहर मनिषा सोसाइटी के गेट के पास हुई। CCTV फुटेज में छात्र पेट पकड़े स्कूल परिसर में दिखाई दे रहा है। स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने उसे देखा और तुरंत प्रशासन व पुलिस को सूचना दी।
इस मामले की पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों छात्र एक-दूसरे को जानते थे और बहस के दौरान छात्र ने अपने पास छिपा कर रखी छुरी निकाली और दूसरे छात्र पर हमला कर दिया। छात्र को किशोर न्याय अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है।