Air India Update: अहमदाबाद विमान हादसे (Ahmedabad Plane Crash) के बाद रद्द की गई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर एयर इंडिया ने अहम घोषणा की है। एयरलाइन ने बताया है कि वह 1 अगस्त से चरणबद्ध तरीके से अपनी उड़ानों को दोबारा शुरू करेगी।
गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद (Ahmedabad) से लंदन गैटविक के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया (Air India) का बोइंग 787 विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 260 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिनमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे।
साथ ही जमीन पर मौजूद 19 लोगों की भी जान चली गई थी। हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से एयर इंडिया ने कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी थीं।
अब एयर इंडिया (Air India) ने पुष्टि की है कि वह 1 अगस्त से उड़ानों का संचालन आंशिक रूप से फिर शुरू करेगी, जबकि 1 अक्टूबर तक अधिकांश रूट्स पर उड़ान सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी जाएंगी।
किन मार्गों पर फिर शुरू होंगी उड़ानें-
दिल्ली–लंदन हीथ्रो: 16 जुलाई से प्रति सप्ताह 24 उड़ानों के साथ सेवाएं बहाल
अहमदाबाद–लंदन हीथ्रो: 1 अगस्त से तीन साप्ताहिक उड़ानें
दिल्ली–ज़्यूरिख: 1 अगस्त से सप्ताह में पांच उड़ानें
दिल्ली–टोक्यो: 1 अगस्त से प्रतिदिन उड़ान
दिल्ली–सियोल: 1 सितंबर से पांच साप्ताहिक उड़ानें
दिल्ली–एम्स्टर्डम: 1 अगस्त से प्रतिदिन सेवा
किन मार्गों पर सेवाएं अभी सीमित रहेंगी?
बेंगलुरु–लंदन हीथ्रो: अभी उड़ानें प्रभावित रहेंगी
अमृतसर–बर्मिंघम: 31 अगस्त तक सप्ताह में दो उड़ानें
दिल्ली से पेरिस, मिलान, कोपेनहेगन, वियना: अभी कम फ्रीक्वेंसी के साथ उड़ानें
Air India ने क्या कहा
एयर इंडिया (Air India) के मुताबिक, इस अवधि में कंपनी को अपने बेड़े में शामिल बोइंग 787 विमानों (Boeing Planes) की अतिरिक्त सुरक्षा जांच करने का अवसर मिला। साथ ही पाकिस्तान और मिडिल ईस्ट क्षेत्र में हवाई तनाव के चलते बंद हुए एयरस्पेस के कारण लंबी दूरी की उड़ानों की रूटिंग में भी बदलाव किए गए।
एयरलाइन के मुताबिक, पुनर्गठित शेड्यूल के तहत अब वह प्रति सप्ताह 525 से अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करेगी, जिसमें छोटी, लंबी और अत्यधिक लंबी दूरी की उड़ानें शामिल हैं।
यह निर्णय एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को पटरी पर लाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी आगामी यात्रा की पुष्टि के लिए एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें।
न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-