Alt Balaji Ullu Apps Ban: केंद्र सरकार ने आपत्तिजनक Apps को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। सरकार ने Ullu, Alt Balaji, समेत 25 एप्स पर बैन लगा दिया है। बता दें कि इन एप्स पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेट पोस्ट किया जाता था, जिससे अधिकतर युवा इसका इस्तेमाल करते थे और अपने रास्ते से भटक रहे थे।
कई और ऐसे एप्स हैं जिस पर सोफ्ट पोर्न बनाया जाता है। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) को इन OTT एप्स-वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के आदेश दे दिए हैं।
इन एप्स पर लगाया बैन
उल्लू, बिग शॉट्स, देसी फ्लिक्स, लुक एंटरनेटमेंट, नवरस लाइट, अल्ट बालाजी, गुलाब एप, नियोन एक्स, बूमेक्स, कंगन एप, बुल एप, जलवा एप, वॉव एंटरनेटमेंट, हिटप्राइस, शोएक्स, हॉटएक्स, मूड एक्स, शोहिट, सोल टॉकीज, फेनियो, अड्डा टीवी, मोजफ्लिक्स, ट्राइफ्लिक्स, फ्यूगी एप शामिल हैं।
लॉकडाउन में हुए थे पॉपुलर
आपको बता दें कि इनमें से ज्यादातर एप्प लॉकडाउन के समय में पॉपुलर हुए। इन एप्स ने अश्लील कंटेट और सॉफ्ट पोर्न वीडियो बनाकर अपने एप्प पर डालना शुरू किया। जिस कारण इन्हें तेजी से पॉपुलैरिटी मिली। पॉपुलैरिटी मिलने के बाद धीरे-धीरे यह काफी बड़े लेवल पर अश्लील शो बनाने लग पड़े।
MIB को कई बार मिली शिकायतें
MIB (Ministry of Information and Broadcasting) का कहना है कि कई बार मिली शिकायतों, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) जैसी संस्थाओं के रेफरेंस ने इस कार्रवाई की भूमिका बनाई। इससे पहले फरवरी में भी OTT प्लेटफॉर्म्स को आचार संहिता फॉलो करने की एडवाइजरी दी गई थी, लेकिन कंपनियां इससे बचती रहीं।