ED Summons Anil Ambani: ED ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी अनिल अंबानी को ₹10,000 करोड़ से अधिक के लोन फ्रॉड केस मामले की जांच में तलब किया है। सूत्रों ने बताया कि उन्हें 5 अगस्त को नई दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है। इससे पहले केंद्रीय एजेंसी ने अनिल अंबानी से जुड़ी व्यावसायिक संस्थाओं पर छापेमारी की थी।
कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल
ईडी ने 24 जुलाई से तीन दिन तक मुंबई में 35 से अधिक परिसरों पर रेड की थी। ये स्थान 50 कंपनियों और 25 व्यक्तियों से संबंधित थे, जिनमें अनिल अंबानी ग्रुप की कई कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।
अनिल अंबानी ग्रुप को दिए गए लोन
जांच 2017-2019 के बीच यस बैंक की ओर से अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों को दिए गए करीब ₹3,000 करोड़ के संदिग्ध लोन और उनके डायवर्जन के आरोपों पर केंद्रित है। एजेंसी ने पाया कि लोन मिलने से पहले ही यस बैंक के प्रमोटरों को कथित तौर पर लाभ मिला था।