Anjali Arora Dance Video: पॉपुलर एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा अरोड़ा का थाईलैंड में डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिससे वें फिर सुर्खियों में आ गई हैं।
अंजलि थाईलैंड के पटाया शहर के क्लब में डांस करती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने सफ़ेद मिनी ड्रेस पहनी है और दूसरे में उन्होंने स्लिट स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहना है।
साकी साकी पर थिरकी अरोड़ा
वीडियो में अंजलि ‘ओ साकी साकी’ गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। उन्होंने शिमरी पेस्टल हॉल्टर-नेक क्रॉप टॉप और हाई-स्लिट स्कर्ट पहनी है।
Anjali Arora of Kachcha Badam fame has taken up dancing in posh clubs as a career it seems.
Here she is dancing at a Club in Pattaya, Thailand. pic.twitter.com/RXgWZit44Z
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) August 21, 2025
उनके साथ वीडियो में बैकग्राउंड डांसर भी दिखाई दे रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि शायद अंजलि अब क्लब डांसिंग को करियर के तौर पर अपनाने की सोच रही हैं।
थाईलैंड में अंजलि अरोड़ा का बोल्ड लुक
अंजलि अरोड़ा इन दिनों थाईलैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। तस्वीरों और वीडियोज में वह थाईलैंड के कार्निवल मैजिक के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
वह पिंक और व्हाइट कलर की डीप नेक ड्रेस पहनी हैं जिसे उन्होंने व्हाइट स्टोन नेकलेस, हाई बन और ब्लैक साइड बैग से स्टाइल किया था। वह वहां फन करते हुए भी दिखाई दीं। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, एक मोमेंट।