• Home  
  • Anjali Raghav की कमर छूने पर मचा बवाल, जानें कौन हैं अंजलि राघव
- मनोरंजन - हरियाणा

Anjali Raghav की कमर छूने पर मचा बवाल, जानें कौन हैं अंजलि राघव

Anjali Raghav: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह हाल ही में अंजलि राघव के साथ वायरल हो रहे एक वीडियो के चलते विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, एक इवेंट के दौरान पवन सिंह ने अंजलि की कमर को छूआ, जिसके बाद से उन्हें लेकर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, काफी ट्रोलिंग के बाद से पवन […]

Anjali Raghav: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह हाल ही में अंजलि राघव के साथ वायरल हो रहे एक वीडियो के चलते विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, एक इवेंट के दौरान पवन सिंह ने अंजलि की कमर को छूआ, जिसके बाद से उन्हें लेकर ट्रोल किया जा रहा है।

एक्ट्रेस को बचपन से ही सिंगिंग और डांसिंग का शौक था. 26 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला लाइव डांस परफॉर्म किया था. साथ ही उन्होंने बेस्ट फीमेल मॉडल हरियाणा के खिताब से भी मिल चुका है.

हालांकि, काफी ट्रोलिंग के बाद से पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर अंजलि से माफी मांगी है। जिस पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि उन्होंने पवन सिंह को माफ कर दिया है, जिसके बाद उन्होंने बात खत्म करने की भी बात कही है।

Anjali Raghav posted on Instagram: “All i need is mascara and tea...that's  it...😍” • See all of @anjaliraghavonline's photos and videos on their  profile.

इसी बीच अंजलि को लेकर भी चर्चा काफी ज्यादा बढ़ गई है। एक्ट्रेस के बारे में जानें, तो अंजलि राघव हरियाणवी डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने कई सारे सुपरहिट हरियाणवी म्यूजिक एल्बम काम किया हुआ है।

हरियाणवी म्यूजिक के अलावा अंजलि बॉलीवुड फिल्म 'तेवर' में भी दिख चुकी हैं, जिसमें उन्होंने एक छोटा सा रोल निभाया था. साथ ही वो 'कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा' नाम के सीरियल में काम किया हुआ है.

एक्ट्रेस को बचपन से ही सिंगिंग और डांसिंग का शौक था। 26 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला लाइव डांस परफॉर्म किया था। साथ ही उन्होंने बेस्ट फीमेल मॉडल हरियाणा के खिताब से भी मिल चुका है।

Haryanvi Actress Anjali Raghav See her Glamorous And Desi Look | Anjali  Glamorous Photos: इस हरियाणा एक्ट्रेस की खूबसूरती के दीवाने हुए फैन्स,  ग्लैमरस लुक देख आप भी खो बैठेंगे होश

हरियाणवी म्यूजिक के अलावा अंजलि बॉलीवुड फिल्म ‘तेवर’ में भी दिख चुकी हैं, जिसमें उन्होंने एक छोटा सा रोल निभाया था। साथ ही वो ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’ नाम के सीरियल में काम किया हुआ है।

बता दें कि अंजलि राघव ने अजय हुड्डा के साथ आए गाने 'मोटो' से लोकप्रियता हासिल की थी. इस गाने पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज हैं.

हाल ही में उन्होंने पवन सिंह के साथ म्यूजियो वीडियो ‘सइंया सेवा करे’ में दिखी हैं। हालांकि, हाल ही में पवन सिंह की हुई हरकत के बाद से उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने से मना कर दिया है।

इसी बीच अंजलि को लेकर भी चर्चा काफी ज्यादा बढ़ गई है. एक्ट्रेस के बारे में जानें, तो अंजलि राघव हरियाणवी डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने कई सारे सुपरहिट हरियाणवी म्यूजिक एल्बम काम किया हुआ है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.