Anjali Raghav: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह हाल ही में अंजलि राघव के साथ वायरल हो रहे एक वीडियो के चलते विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, एक इवेंट के दौरान पवन सिंह ने अंजलि की कमर को छूआ, जिसके बाद से उन्हें लेकर ट्रोल किया जा रहा है।
हालांकि, काफी ट्रोलिंग के बाद से पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर अंजलि से माफी मांगी है। जिस पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि उन्होंने पवन सिंह को माफ कर दिया है, जिसके बाद उन्होंने बात खत्म करने की भी बात कही है।
इसी बीच अंजलि को लेकर भी चर्चा काफी ज्यादा बढ़ गई है। एक्ट्रेस के बारे में जानें, तो अंजलि राघव हरियाणवी डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने कई सारे सुपरहिट हरियाणवी म्यूजिक एल्बम काम किया हुआ है।
एक्ट्रेस को बचपन से ही सिंगिंग और डांसिंग का शौक था। 26 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला लाइव डांस परफॉर्म किया था। साथ ही उन्होंने बेस्ट फीमेल मॉडल हरियाणा के खिताब से भी मिल चुका है।
हरियाणवी म्यूजिक के अलावा अंजलि बॉलीवुड फिल्म ‘तेवर’ में भी दिख चुकी हैं, जिसमें उन्होंने एक छोटा सा रोल निभाया था। साथ ही वो ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’ नाम के सीरियल में काम किया हुआ है।
हाल ही में उन्होंने पवन सिंह के साथ म्यूजियो वीडियो ‘सइंया सेवा करे’ में दिखी हैं। हालांकि, हाल ही में पवन सिंह की हुई हरकत के बाद से उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने से मना कर दिया है।