• Home  
  • Apple के फर्जी प्रोडक्ट बेचने वालों पर एक्शन, 3 करोड़ के डिवाइस जब्त
- टेक्नोलॉजी

Apple के फर्जी प्रोडक्ट बेचने वालों पर एक्शन, 3 करोड़ के डिवाइस जब्त

Apple Fake Product: Apple के फर्जी प्रोडक्ट्स बनाने वालों पर एक्शन लिया गया है। हैदराबाद टास्क फोर्स की छापेमारी में 3 करोड़ रुपए के नकली एप्पल के प्रोडक्टस जब्त किए गए हैं। इसमें आईफोन, आईपैड, एप्पल वॉच, एयरपॉड्स और पावरबैंक आदि शामिल हैं। नकली प्रोडक्ट्स खरीदते हुए पाए गए हैदराबाद टास्क फोर्स ने मीर चौक […]

Apple Fake Product: Apple के फर्जी प्रोडक्ट्स बनाने वालों पर एक्शन लिया गया है। हैदराबाद टास्क फोर्स की छापेमारी में 3 करोड़ रुपए के नकली एप्पल के प्रोडक्टस जब्त किए गए हैं। इसमें आईफोन, आईपैड, एप्पल वॉच, एयरपॉड्स और पावरबैंक आदि शामिल हैं।

नकली प्रोडक्ट्स खरीदते हुए पाए गए

हैदराबाद टास्क फोर्स ने मीर चौक पुलिस थाना क्षेत्र में छापेमारी करके एप्पल के कुल 2761 नकली प्रोडक्ट्स जब्त किए हैं। इस मामले में तीन अभियुक्तों शाहिद अली, इरफान अली और संतोष रातपुरोहित को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों मुंबई के एजेंटों से नकली एप्पल प्रोडक्ट्स खरीदते हुए पाए गए।

ब्रांड के नकली लॉगो

ये तीनों मुंबई से नकली प्रोडक्ट खरीदकर उनपर एप्पल का लोगो, स्टिकर और सील वाली नकली पैकेजिंग करते थे। इसके बाद इन्हें मार्केट में जेनुइन प्रोडक्ट के नाम पर बेचा जा रहा था। इस तरह से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। एप्पल के लोगो और सील की वजह से ग्राहकों के लिए असली और नकली एप्पल के प्रोडक्ट की पहचान करना मुश्किल हो जाता है।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं था, जब एप्पल या किसी अन्य ब्रांड के नकली डिवाइस मार्केट में बेचे जा रहे हों। इससे पहले भी कई ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट्स बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.