Axiom-4 Mission Success: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आ गए है। शुभांशु शुक्ला, राकेश शर्मा (1984) के बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन गुजारने के बाद अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला मंगलवार को सुरक्षित धरती पर लौट आए हैं।
Dragon’s four main parachutes have deployed pic.twitter.com/oGfRfqCymB
— SpaceX (@SpaceX) July 15, 2025
उनकी पहली तस्वीर भी अब सामने आ गई है, जिसमें वह ‘स्पेस कैप्सूल’ से निकलते नजर आ रहे हैं। उनके साथ आईएसएस से लौटने वाले अन्य एस्ट्रोनॉट्स में कमांडर पैगी व्हिट्सन तथा मिशन एक्सपर्ट पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू भी शामिल हैं। ये सभी एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा थे।
#WATCH लखनऊ: IAF ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने कहा, “वो वापस आ गए हैं। यह पूरे देश के लिए बहुत गौरव का क्षण है…हम बहुत उत्साहित हैं…” pic.twitter.com/JGRDPZMvfF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2025
सभी अंतरिक्ष यात्री 22.5 घंटे की यात्रा करके पृथ्वी पर लौटे। उनके कैप्सूल की लैंडिन कैलिफोर्निया के सैन डिएगो तट पर पानी में हुई। इससे पहले, ड्रैगन अंतरिक्ष यान से पृथ्वी के वायुमंडल में इसके फिर प्रवेश करने के बाद कम्युनिकेशन दोबारा स्थापित हो गया। थोड़ी देर बाद कैलिफोर्निया अपतटीय क्षेत्र में उतरने से पहले ड्रैगन अंतरिक्ष यान के पैराशूट खोले गए।
पैराशूट के सहारे कैप्सूल को समंदर में उतार दिया गया, जिसके कुछ देर बाद शुभांशु शुक्ला सहित सभी चार अंतरिक्ष यात्री उससे सकुशल बाहर निकले। स्पेसएक्स ड्रैगन यान, जिसमें शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री एक्सिओम-4 मिशन के तहत सवार थे, ने सोमवार को सुबह लगभग 7:05 बजे ईडीटी (भारतीय समयानुसार शाम 4:35 बजे) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के हार्मनी मॉड्यूल से सफलतापूर्वक अलगाव (अनडॉकिंग) किया।
Watch Dragon and Ax-4 return to Earth https://t.co/n97iYzRQv5
— SpaceX (@SpaceX) July 15, 2025
उनकी वापसी मंगलवार को सुबह 5:30 बजे ईडीटी (भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे) अमेरिका के कैलिफोर्निया तट के पास सागर में स्प्लैशडाउन (पानी में उतरने) के साथ पूरा हुआ।