Harnaaz Kaur Sandhu: सिनेमाघरों में 5 सितंबर को टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में टाइगर के साथ हरनाज कौर संधू नजर आने वाली हैं। हरनाज चंडीगढ़ की रहने वाली हैं।
2021 में बनी मिस इंडिया
साल 2021 में मिस यूनिवर्स बनी। बता दें कि मिस यूनिवर्स बनने से पहले उन्होंने 2021 में ही मिस इंडिया का खिताब भी जीता था। मिस इंडिया बनने के बाद वो मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रेजेंट करने पहुंची थीं और जीत हासिल की थी।
मिस यूनिवर्स का बॉलीवुड डेब्यू
2019 में हरनाज ने फेमिना मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया। ब्यूटी पेजेंट में अपने नाम का परचम लहराने के बाद अब वह अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। ‘बागी 4’ उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है। इससे पहले हरनाज पंजाबी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।
टीनएज से ही मॉडलिंग करियर
हरनाज ने चंडीगढ़ से ही अपनी स्कूलिंग पूरी की। उसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के एक कॉलेज से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया। हरनाज ने टीनएज से ही अपना मॉडलिंग करियर शुरू कर दिया था।
कई मॉडलिंग और इवेंट का रहीं हिस्सा
कौर संधू अब तक कई मॉडलिंग और फैशन इवेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। उनके पिता का नाम प्रीतमपाल सिंह संधू है, जो रियल स्टेट एजेंट है। उनकी मां का नाम रबिंद्र कौर संधू है, जो एक डॉक्टर हैं।
मॉडलिंग की दुनिया में कमाया नाम
मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू का एक भाई है, उनका नाम हरनूर सिंह संधू है। वो म्यूजिशियन और वीडियो एडिटर के तौर पर काम करते हैं। हरनाज ने मॉडलिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया, अब देखना होगा कि बॉलीवुड में वो कैसा कमाल दिखाती हैं।