Bangladesh Air Force Plane Crash: बांग्लादेश की वायुसेना का एक ट्रेनर विमान ढाका के स्कूल पर गिरने से क्रैश हो गया है। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 164 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। हजरत शाह जलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक सीनियर अधिकारी ने हादसे की पुष्टि की है।
घायलों को ठेले पर लेकर गए अस्पताल
हादसे में 164 लोग घायल हैं। घायलों को हाथठेले पर अस्पताल ले जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। बांग्लादेशी सेना ने हादसे में वायुसेना के F-7 BGI विमान के क्रैश होने की जानकारी दी है।
इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और राहत-बचाव कार्यों के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं। फिलहाल मामले में आगामी जांच की प्रतीक्षा है-