Gurugram News: सोहना अखिल भारतीय हिंदू महा सभा ने आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एस डी एम सोहना अखिलेश यादव को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा हरियाणामांग करती है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहें अत्याचार पर रोक लगाए।बांग्लादेशी मुसलमानों द्वारा तोड़ें गये मंदिर तथा मूर्तियों को लेकर आक्रोश जताया कहा भारतीय सेना को बांग्लादेश भेजकर वहां के मंदिरों ,बहन बेटियों की सुरक्षा करे।
सनातनियों को एकजुट होकर रहने की सलाह
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश रावत और जिला अध्यक्ष गोविंद खटाना ने संयुक्त रूप से मीडिया के समुख सभी सनातनियों को एकजुट होकर रहने की सलाह दी। बांग्लादेश में हिन्दुओं के दर्द को देखते हुए भारतीय सैनिकों को भेजने के लिए मोदी से गुहार लगाई है।
कहा जिस तरह बांग्लादेश में हिंदू बहन बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है और मंदिरों को तोड़ जा रहा है।बहुत ही निंदनीय है।भारत सरकार इसमें दखल दे और बांग्लादेश को सबक सिखाने का कार्य करे।इस अवसर पर अखिल भारतीय हिंदू महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश रावत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।