उत्तराखंड: ऊधम सिंह नगर बाजपुर एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेश पर बाजपुर कोतवाली एसएचओ प्रवीण कोश्यारी द्वारा बाजपुर में नशे के विरुद्ध और अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बाजपुर कोतवाली के एसएसआई विनोद फर्त्याल के नेतृत्व में बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा 8 जुलाई को ग्राम दाबका पार गोबरा क्षेत्र के जंगल में पहुंचे।
5 हजार लीटर कच्ची शराब का स्टॉक
जहां बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा नाले के बगल में बनाई गई दो कच्ची शराब की भट्टियों को तोड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा लगभग 5 हजार लीटर कच्ची शराब के लहन को नष्ट कर दिया है। साथ ही पुलिस टीम ने अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट कर दिया है।
गोबरा क्षेत्र के जंगल में कच्ची शराब
बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा ने बताया कि आगे भी गोबरा क्षेत्र के जंगल में कच्ची शराब को नष्ट करने की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। पुलिस टीम में बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल राजकुमार सिंह, कांस्टेबल मनोज करायत, कांस्टेबल मोहन खाती, कांस्टेबल विपिन चंद्र, कांस्टेबल अनुपम सिंह, ग्राम प्रहरी रामचंद्र सिंह, शामिल रहे।