Akshara Singh Angry: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्षरा को इंस्टा पर रील्स बनाना बेहद पंसद हैं। लिप्सिंग करते हुए कॉमेडी करते हुए और कभी-कभी डांस करते हुए रील्स शेयर करती हैं। अक्षरा सिंह ने इस बार नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो किसी को डांट रही हैं और ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
अक्षरा सिंह ने लगी दी डांट
अक्षरा सिंह ने इंस्टा पर ये फनी वीडियो शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ड्राफ्ट क्लियर कर रही हूं। वीडियो में अक्षरा पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं। साड़ी पहने, चश्मा लगाए और कानों में झुमके पहने अक्षरा बेहद खूबसूरत भी दिख रही हैं। वहीं इस वीडियो पर ज्यादातर फैंस हार्ट या लाफ्टर वाला इमोजी कमेंट बॉक्स में शेयर कर रहे हैं। अक्षरा सिंह को इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं और उनके वीडियो पर ऐसे ही व्यूज भी आते हैं।
View this post on Instagram
अगर वीडियो की बात करें तो इसमें कोई कहता है कि आंखों में काजल कानों में बाली, अपनी बहन से पूछो क्या बनेगी मेरी साली। इसके रिप्लाई में जो बात होती है उसी पर अक्षरा ने लिप्सिंग की है। अक्षरा लिप्सिंग करते हुए कहती हैं, ‘मेरे पीछे पड़ने पर खतरा बहुत बड़ा है, अभी तुम्हारा भइया पिटाकर गया है, अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ। इस फनी वीडियो पर अक्षरा ने जिस तरह एक्टिंग की है वो कमाल की है और वैसे भी वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं ही।
अक्षरा सिंह का मज़ेदार वीडियो
अक्षरा सिंह इससे पहले भी कई मजेदार वीडियो बना चुकी हैं जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया। अब कार में बैठीं अक्षरा सिंह ने नया वीडियो शेयर किया है जो एक कॉमेडी वीडियो है और इसे फैंस पसंद कर रहे हैं। आंखों में चश्मा लगाए और कार में बैठीं अक्षरा सिंह की अदाएं एक बार फिर आपका दिल जीतने में कामयाब हो सकती है। वहीं वीडियो कैसा है और इसमें उन्होंने किन बातों पर लिप्सिंग की है।