Bhojpuri Industry: भोजपुरी सिनेमा के चहेते और बिलियन स्टार रितेश पांडेय का मस्ती वाला मूड देख पत्नी के रूप में प्रीति मौर्या परेशान हो गई। प्रीति ने रितेश पांडे से कहा, “द जनी घाव राजा, सब दिन के ताव तोहरा आजे जागता। पलंग जब जब बाजे सइयां, लाज लागता…” पति-पत्नी के बीच मस्ती भरा नोंकझोंक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
माहौल को गर्म करने वाला गाना
रितेश पांडे और प्रीति मौर्या का नया रोमांटिक गाना “लाजे लागता” रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। ठंड के मौसम में माहौल को गर्म करने वाला यह गाना जेएमएफ भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
मस्ती के मूड में रितेश
इस गाने को रितेश पांडेय ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। इससे पहले उनके गाने “डालान पे चालान” ने भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। अब “लाजे लागता” में उनके रोमांटिक अंदाज को देखकर उनके फैंस झूम उठे। गाने के म्यूजिक भी लोगों के जुबान पर चढ़ने वाले हैं।
गाने को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि “लाजे लागता” मेरे दिल के बेहद करीब है। इस गाने में प्यार और रिश्तों की जो मिठास है, वह हर किसी को अपनी ओर खींचेगी। फैंस से मिले प्यार और प्रतिक्रिया से मैं बेहद उत्साहित हूं। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि मैं अपने दर्शकों को कुछ नया और खास दूं और ‘लाजे लागता’ उसी दिशा में एक प्रयास है।