Toll Tax Deduction: टोल टैक्स को लेकर केंद्र सरकार ने अब बड़ी राहत दी है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एलिवेटेड हाईवे, सुरंगों, फ्लाईओवर और पुल सैक्शनों पर टोल फीस में 50 फीसदी तक की कटौती का ऐलान किया है। इस फैसले से कमर्शियल गाड़ियों के मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी।
क्योंकि अभी तक कमर्शियल बहुत ज़्यादा टोल देना पड़ता था। पहले इन संरचनात्मक हिस्सों पर टोल आम सड़कों की तुलना में 10 गुना ज़्यादा था। अब सरकार ने इसके लिए एक नया फ़ॉर्मूला बनाया है, जिससे टोल की गणना ज़्यादा व्यावहारिक और सस्ती हो जाएगी।
सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया
बुधवार को सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक किसी संरचना या नेशनल हाईवे के हिस्से के इस्तेमाल के लिए टोल दर की गणना संरचना या संरचना के हिस्से की लंबाई का दस गुना, संरचना की लंबाई को छोड़कर, नेशनल हाईवे के हिस्से की लंबाई में जोड़कर या राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्से की कुल लंबाई का पांच गुना, जो भी कम हो, करके की जाएगी।” इसमें ‘संरचना’ का अर्थ स्वतंत्र पुल, सुरंग, फ्लाईओवर या एलिवेटेड हाईवे है।
🚨Govt. is set to reduced toll rates by up to 50% on National Highways that have tunnels, bridges, flyovers elevated stretches. pic.twitter.com/mgKwsjgHNF
— Indian Infra Report (@Indianinfoguide) July 5, 2025
इन गाड़ियों को मिलेगी राहत
सबसे ज़्यादा राहत कमर्शियल वाहनों को मिलेगी क्योंकि इनके टोल शुल्क आम तौर पर निजी वाहनों से 4-5 गुना ज़्यादा होते हैं। इसका सीधा फ़ायदा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे, नासिक फाटा-खेड़ा और दानापुर-बिहटा जैसे कई हाईवे को होगा।
अब पुलों और एलिवेटेड हाईवे पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत कम टोल देना होगा, जिससे यात्रा सस्ती होगी और लोगों को राहत मिलेगी। ख़ास तौर पर ट्रक, बस और दूसरे कमर्शियल वाहन चलाने वालों के लिए यह बड़ा फ़ायदा साबित होगा।