Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। विपक्ष जहां इस प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग और राज्य सरकार पर निशाना साध रहा है, वहीं केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने SIR का जोरदार बचाव किया है।
पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “यह प्रक्रिया देश में पहली बार नहीं हो रही है। पहले भी चार बार हो चुकी है और इस बार भी उसी तरह की जा रही है। किसी भी वैध नागरिक के साथ अन्याय नहीं होगा, लेकिन घुसपैठियों को वोट के अधिकार का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में वैध मतदाताओं के अधिकार सुरक्षित रहेंगे।
विपक्ष का आरोप
विपक्षी दलों ने SIR को भाजपा के इशारे पर चलाए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि चुनिंदा लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा भी हुआ।
चुनाव आयोग का दावा
चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक SIR के तहत 99.8% मतदाताओं का सत्यापन पूरा हो चुका है। आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 22 लाख मतदाताओं को मृत, 35 लाख से ज्यादा को स्थायी रूप से स्थानांतरित और 7 लाख मतदाताओं को एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत पाया गया है।
चुनाव आयोग का कहना है कि यह प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जा रही है और इसमें किसी भी नागरिक के अधिकारों का हनन नहीं होगा।
न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-