• Home  
  • बिलासपुर नगर में चला व्यापक सफाई अभियान, अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण
- उत्तर प्रदेश

बिलासपुर नगर में चला व्यापक सफाई अभियान, अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण

बिलासपुर: नगर पालिका परिषद बिलासपुर द्वारा बुधवार को नगर के सभी 25 वार्डों में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान “स्वच्छ भारत मिशन” के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है। नालियों में पड़ी पॉलीथीन व कचरे पर नाराजगी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्रक मित्तल ने आज स्वयं […]

बिलासपुर: नगर पालिका परिषद बिलासपुर द्वारा बुधवार को नगर के सभी 25 वार्डों में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान “स्वच्छ भारत मिशन” के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है।

नालियों में पड़ी पॉलीथीन व कचरे पर नाराजगी

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्रक मित्तल ने आज स्वयं साइकिल से वार्डों का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत को परखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नालियों में पड़ी पॉलीथीन व कचरे पर नाराजगी जताते हुए आमजन से अपील की कि नालियों में कूड़ा व पॉलीथीन न डालें ताकि जलजमाव की समस्या न हो।

नालों की नियमित सफाई

इस अभियान के तहत नगर में जगह-जगह फैले कूड़े के ढेर हटाए गए, नालों की जेसीबी मशीनों से सफाई कराई गई तथा गंदगी को मौके पर ही उठाकर निस्तारित किया गया। जलभराव की समस्या से निपटने हेतु नालों की नियमित सफाई की जा रही है।

सफाई व्यवस्था को दी रही मजबूती

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ नितिन गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 24 सफाईकर्मियों की विशेष टीम गठित की गई है, जो प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई कार्य सुनिश्चित करेगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मच्छरों से बचाव के लिए नगर में नई फॉगिंग मशीनें खरीदी गई हैं और नियमित फॉगिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

एलईडी स्ट्रीट लाइट्स का टेंडर

इसके अतिरिक्त पालिका अध्यक्ष ने वार्डों की प्रकाश व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि किसी भी क्षेत्र में अंधेरा न रहने पाए। उन्होंने बताया कि 1000 से अधिक एलईडी स्ट्रीट लाइट्स का टेंडर हो चुका है, जो जल्द ही नगर को प्राप्त होंगी।

नगर पालिका का यह प्रयास त्योहारी सीजन से पूर्व नगरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और उज्ज्वल वातावरण देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.