Cattle Smuggler Arrest: हरियाणा के पलवल जिले में पुलिस ने मंगलवार को एक कुख्यात गोतस्कर इरशाद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली आरोपी के दाहिने घुटने में लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। 30 वर्षीय इरशाद पलवल के कोट गांव का निवासी है और उस पर 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक, होडल-नवलगढ़ रोड पर इरशाद को रोकने की कोशिश की गई। आरोपी पुलिस को देखकर वाहन से भागने लगा, फिर पैदल भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जो उसके घुटने में लगी। घायल इरशाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
परिवार भी संगठित अपराध में लिप्त
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि इरशाद का पूरा परिवार भी आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है। उसके पिता नसरू और भाइयों आजाद व तौफीक के खिलाफ 50 से अधिक मामले, जिनमें गोवध, पुलिस पर हमला और पशु तस्करी शामिल हैं, दर्ज हैं।
गोतस्करी बना है बड़ा खतरा
हरियाणा में खासकर नूंह, पलवल और फरीदाबाद जिलों में गोतस्करी एक गंभीर चुनौती बनी हुई है। यहां सक्रिय संगठित गिरोह न सिर्फ पशुओं की तस्करी करते हैं बल्कि पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चूकते। हालांकि सरकार ने गोवध निषेध के लिए सख्त कानून लागू कर रखे हैं, फिर भी तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान और तेज़ किया जाएगा, ताकि संगठित गोतस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-