CBSE Board Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 में होने वाली 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी साझा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षाएं 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 के बीच हो सकती हैं। परीक्षा की डेटशीट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in पर ऑनलाइन साझा की गई है।
45 लाख से अधिक स्टूडेंट
सूत्रों के अनुसार, इन परीक्षाओं में 45 लाख से अधिक स्टूडेंट हिस्सा लेंगे। परीक्षा का आयोजन भारत के अलावा 26 अन्य देशों में भी किया जाएगा। बोर्ड ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रत्येक विषय की परीक्षा के लगभग 10 दिन बाद शुरू होगा और इसे 12 दिनों के भीतर पूरा करने की उम्मीद है।
समय-समय पर बदलाव संभव
उदाहरण के तौर पर, यदि 12वीं कक्षा की भौतिकी परीक्षा 20 फरवरी 2026 को आयोजित होती है, तो उसका मूल्यांकन 3 मार्च से शुरू होकर 15 मार्च तक पूरा किया जाएगा। सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल अस्थायी तिथियां हैं और इनमें समय-समय पर बदलाव संभव है।