Coldplay Concert: अमेरिकी कंपनी एस्ट्रोनॉमर (Astronomer) के सीईओ एंडी बायरन और कंपनी की एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट ने रोमांटिक वीडियो वायरल होने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में दोनों एक-दूसरे की बाहों में थे, जिसके बाद दोनों की काफी चर्चा हुई। ताजा जानकारी के आधार पर एंडी बायरन ने कंपनी के सीईओ पद और HR हेड क्रिस्टिन कैबोट ने इस्तीफा दे दिया है।
Busted!
This backfired real quick.
CEO and HR having an affair and were outed during Coldplay‘s concert 👀
Andy Byron and Kristin Cabot from Astronomer 😬😬😬
Wife‘s Facebook has already been found and people commenting on it. pic.twitter.com/RWgYDVMuaV
— Mrs. SpaceX ™️ (@anuibi) July 17, 2025
आइए जानते हैं क्या है किस कैम
किस कैम एक मजेदार ट्रेडिशन है, जो अमेरिका और पश्चिमी देशों में ईवेंट के आयोजनों के दौरान देखने को मिलता है। इसमें स्टेडियम में बैठे दर्शकों में से किसी जोड़े को कैमरे में कैद किया जाता है और उन्हें सबके सामने एक-दूसरे को किस के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
यह पल स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन या जंबोट्रॉन पर लाइव दिखाया जाता है, ताकि वहां मौजूद हजारों लोग इसे देख सकें। इसका मकसद माहौल को हल्का-फुल्का, रोमांटिक और मजेदार बनाना है।
अभी नहीं हुई है औपचारिक घोषणा
एस्ट्रोनॉमर ने मीडिया को दिए बयान में पुष्टि की कि क्रिस्टिन कैबोट अब कंपनी का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, न तो क्रिस्टिन और न ही कंपनी ने औपचारिक तौर पर उनके इस्तीफे की घोषणा की है। दूसरी ओर, एंडी बायरन पहले ही पिछले हफ्ते कंपनी छोड़ चुके हैं।