दनकौर: कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के नजदीक रखे बिजली के ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आकर 21 जुलाई को 9 वर्षीय बच्चा कृष गंभीर रूप से झुलस गया था। इसके बाद इलाज के दौरान बुधवार को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में उसका एक हाथ काटना पड़ा।
लापरवाही का आरोप, पुलिस से शिकायत
कस्बे के बड़ा मोहल्ला निवासी पीड़ित बच्चे की मां पूजा ने बताया कि घटना के बाद ही उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गई थी। इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा केस दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग में मामले की शिकायत की गई थी।
लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट
शिकायत का संज्ञान लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग द्वारा शुक्रवार को बिजली निगम, पुलिस कमिश्नर और जिला अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि इस घटना को लेकर बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट की कार्रवाई को 15 दिन में प्रेषित करें या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हों।