• Home  
  • Delhi में कुट्टू का आटा खाने से 200 लोग बीमार, कुट्टू का आटा बना मुसीबत
- दिल्ली - ब्रेकिंग न्यूज़

Delhi में कुट्टू का आटा खाने से 200 लोग बीमार, कुट्टू का आटा बना मुसीबत

Delhi Buckwheat Flour: राजधानी दिल्ली में नवरात्रि पर व्रत रखने वाले लोगों के लिए कुट्टू का आटा इस बार मुसीबत बन गया। मरीजों को उल्टी-दस्त से परेशानी उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेरी, लाल बाग और स्वरूप नगर में लगभग 150 से 200 लोग सोमवार तड़के अचानक बीमार हो गए। […]

Delhi Buckwheat Flour: राजधानी दिल्ली में नवरात्रि पर व्रत रखने वाले लोगों के लिए कुट्टू का आटा इस बार मुसीबत बन गया।

मरीजों को उल्टी-दस्त से परेशानी

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेरी, लाल बाग और स्वरूप नगर में लगभग 150 से 200 लोग सोमवार तड़के अचानक बीमार हो गए। सभी मरीजों को उल्टी-दस्त और बेचैनी की शिकायत के बाद नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।

बड़ी संख्या में लोग खाते हैं कुट्टू का आटा

उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि आज 23 सितंबर को सुबह 6:10 बजे जहांगीरपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद बेचैनी की शिकायत कर रहे हैं।

इमरजेंसी वार्ड में मरीज़

पुलिस द्वारा बाबू जगजीवन राम (बीजेआरएम) अस्पताल में पूछताछ करने पर चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. विशेष यादव ने बताया कि जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से लगभग 150-200 लोग उल्टी की शिकायत लेकर इमरजेंसी वार्ड में आए थे।

खाद्य विभाग को दी गई सूचना

पुलिस ने बताया कि इस तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थानीय दुकानदारों, विक्रेताओं और लोगों को बीट स्टाफ और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले की सूचना खाद्य विभाग को भी दे दी गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.