Delhi Civil Lines Double Murder: राजधानी दिल्ली एक बार फिर दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड से दहल उठी है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय महिला और उसकी दोस्त की नाबालिग बेटी की घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं, जबकि दिल्ली पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है।
पहले मां-बेटे की हत्या, अब महिला और बच्ची को बनाया निशाना
यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब लाजपत नगर में एक मां और बेटे की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था। लगातार हो रही हत्याओं से राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है।
संजय सिंह का हमला- “कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त”
आप सांसद संजय सिंह ने इस डबल मर्डर को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची। दिल्ली पुलिस गृहमंत्री अमित शाह के अधीन है, फिर भी अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।”
फॉरेंसिक जांच जारी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, यह हत्या सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित पीड़िता के घर के अंदर हुई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल से अहम सुराग इकट्ठा कर रही है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि एक संदिग्ध आरोपी की पहचान हुई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।
सवालों के घेरे में राजधानी की सुरक्षा
लगातार हो रही हत्याओं और बढ़ते अपराधों ने दिल्लीवासियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष इसे सरकार की नाकामी बता रहा है, जबकि पुलिस अब तक अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है।