Delhi Colleges Bomb Threat: दिल्ली में 20 से अधिक कॉलेजों को बम की धमकी मिली है। चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत कई संस्थानों में पुलिस टीमें जांच के लिए पहुंची है। मामले पर गहनता से तलाशी के बाद यह धमकी फर्जी निकली।
गहनता से जांच कर रही पुलिस
धमकी भरे ईमेल की सूचना पाते ही पुलिस को अवगत कराया गया, जिसके बाद पुलिस बम और डॉग स्क्वायड के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जांच के बावजूद किसी कॉलेज कैंपस से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ। पिछले पांच दिनों में दिल्ली के 100 से ज्यादा स्कूलों और अस्पतालों को धमकियां मिल चुकी हैं।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्च मोड पर
इससे पहले 20 अगस्त को दिल्ली के 50 स्कूलों को ‘टेरराइजर्स 111’ नामक ग्रुप से धमकी भरे ईमेल मिले, जिसमें 25,000 अमेरिकी डॉलर और 5,000 डॉलर क्रिप्टोकरेंसी में फिरौती की मांग की गई थी। इसके साथ ही 21-22 अगस्त को बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मैक्सफोर्ट स्कूल और इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल जैसे कई बड़े स्कूलों को भी धमकी मिली। लगातार मिल रही इन धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।