Delhi Weather: मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए रेड अलर्ट और उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-हरियाणा में झमाझम बारिश
दिल्ली के कई इलाकों में गुरूवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण जलभराव और यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। लाजपत नगर, आरके पुरम, लोधी रोड और दिल्ली-हरियाणा सीमा पर भारी बारिश हुई है। हल्की बारिश अभी भी जारी है।
उत्तराखंड के कई जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में 14 अगस्त से 17 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन घंटों के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश होगी।
हैदराबाद में जलभराव और यातायात जाम
आज हैदराबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया जिससे वहां के निचले इलाकों में जलभराव और यातायात जाम का खतरा है। इस बीच उत्तराखंड में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर समेत कई इलाकों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।