Delhi School Bomb Threats: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों बम की धमकियों से सहमी हुई है। लगातार दूसरे दिन शहर के नामी स्कूल और कॉलेज को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। सोमवार को तीन स्कूलों को निशाना बनाए जाने के बाद मंगलवार सुबह सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका) और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज को भी धमकी मिली।
पुलिस के मुताबिक, दोनों संस्थानों को ईमेल के ज़रिए यह धमकी भेजी गई थी। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, अग्निशमन दल और स्पेशल स्टाफ मौके पर पहुंचा। सर्च ऑपरेशन के बाद भी कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। ऐहतियातन स्कूल और कॉलेज को खाली करा लिया गया।
केजरीवाल ने साधा केंद्र पर निशाना
इन घटनाओं को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अपने एक्स (Twitter) हैंडल से लिखा- दिल्ली में ये क्या हो रहा है? कल दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और आज एक स्कूल और कॉलेज को धमकी मिली है। बच्चे डरे हुए हैं, अभिभावक चिंतित हैं। बीजेपी की चार-चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह फ़ेल हो चुकी हैं।
केजरीवाल ने दिल्ली को “क्राइम की राजधानी” बताते हुए केंद्र और उपराज्यपाल रेखा गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि राजधानी की जनता आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।
सोमवार को भी मचा था हड़कंप
इससे पहले सोमवार को चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल, द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल, और रोहिणी के एक निजी स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि तब भी पुलिस को किसी स्थान से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।
जांच जारी, साइबर क्राइम यूनिट सक्रिय
दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम अब मेल भेजने वालों की लोकेशन और पहचान पता करने में जुटी है। अधिकारी इसे एक सुनियोजित सायकोलॉजिकल वारफेयर मान रहे हैं, जिसका उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों और आम जनता में भय फैलाना हो सकता है।
पुलिस उपायुक्त (DCP) का कहना है कि “अब तक किसी भी धमकी में वास्तविक विस्फोटक नहीं मिला है, लेकिन हम किसी भी जोखिम को हल्के में नहीं ले सकते। जांच जारी है।”
प्रमुख बिंदु:
द्वारका का सेंट थॉमस स्कूल और DU का सेंट स्टीफंस कॉलेज बम की धमकी से खाली कराए गए
सोमवार को भी तीन स्कूलों को मिली थी धमकी
कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन दहशत का माहौल
केजरीवाल का BJP सरकार पर हमला: “चार इंजन की सरकार फेल”
साइबर सेल जांच में जुटी, साजिश के एंगल पर भी नजर
न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-