Delhi: राजधानी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में शुक्रवार को पेट्रोलिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पांडव नगर थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर यशपाल की मौत हो गई। वह एनएच-9 पर ड्यूटी पर थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल अवस्था में यशपाल को तत्काल वैशाली के मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर विष्णु यादव को घटनास्थल से वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया और उसे कल्याणपुरी थाने को सौंप दिया गया है। मृतक का शव एसआई भानु की देखरेख में पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस अस्पताल भेजा गया है। इस घटना से दिल्ली पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
इससे पहले भी हुआ था हादसा
दिल्ली कैंट इलाके में भी एक और सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य घायल हुए। यह घटना तीन मई की रात हुई थी। सड़क पर तैनात सुरक्षा का प्रहरी खुद हुआ शिकार, सवाल सिर्फ ट्रैफिक नियमों पर नहीं, लापरवाही की संस्कृति पर भी है।