Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है। बुधवार सुबह द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी भरे संदेश मिले।
जानकारी मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता (बम स्क्वॉड), डॉग स्क्वॉड और साइबर एक्सपर्ट्स की टीम तत्काल हरकत में आई और दोनों स्कूलों को एहतियातन खाली करवा लिया गया।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए पूरे परिसर की घेराबंदी कर दी गई है। बम स्क्वॉड द्वारा गहन जांच की जा रही है, हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी।
एक दिन पहले भी मिली थी धमकी
इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस ईमेल में कहा गया था कि कॉलेज परिसर और पुस्तकालय में चार आईईडी और दो आरडीएक्स लगाए गए हैं, जो दोपहर 2 बजे तक विस्फोट करेंगे। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूरा क्षेत्र खाली कराया और तलाशी अभियान चलाया, लेकिन जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
सोमवार को भी मिली थी धमकी
इससे पहले सोमवार को भी तीन अन्य स्कूलों को बम की धमकी मिली थी, जिन्हें बाद में अफवाह करार दिया गया। लगातार तीसरे दिन इस तरह की धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
साइबर सेल कर रही जांच
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इन धमकी भरे ईमेल्स की तह तक पहुंचने में जुट गई है। शुरुआती जांच में ये मेल किसी अज्ञात आईडी से भेजे गए प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन मेल्स के पीछे कोई संगठित गिरोह है या फिर यह शरारती तत्वों की करतूत है।
स्कूलों में दहशत का माहौल
लगातार मिल रही बम की धमकियों से स्कूलों में दहशत का माहौल है। अभिभावकों में भी चिंता व्याप्त है, और कई ने अपने बच्चों को कुछ दिनों तक स्कूल न भेजने का निर्णय लिया है।
निष्कर्ष-
दिल्ली में लगातार मिल रही बम की धमकियां न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं, बल्कि शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा पर भी गंभीर चिंता का विषय बन चुकी हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही हैं और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-