Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को महिला तस्कर कहने वाले प्रोफेसर रविकांत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस में FIR दर्ज की है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) के तहत मामला रजिस्टर्ड कर लिया है।
पीएम मोदी पर की टिप्पणी
लखनऊ विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर धर्म की आड़ में महिला तस्करी करने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए उन्हें नॉन बायोलॉजिकल करार दिया था।
धार्मिक सौहार्द बिगड़ा
इस पर बागेश्वर धाम समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर ने प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ बमीठा थाने में धारा 353(2) बीएनएस के मामला दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि प्रोफेसर की टिप्पणी से हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और धार्मिक सौहार्द बिगड़ा है।
धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा
प्रोफेसर के बयान के खिलाफ बागेश्वर धाम जन समिति के धीरेंद्र गौर ने रविवार की रात 12 बजे छतरपुर के बमीठा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- कई लोग धाम के लिए उपद्रव की साजिश रचते हैं। हम हिंदुओं को एक करने में लगे हैं।
हमारे ऊपर कितने भी आरोप लगें, लेकिन जब तक शरीर में प्राण है हम हिंदुत्व और हिंदुस्तान की सेवा करते रहेंगे। हम मरते दम तक सनानत परंपरा के लिए लड़ेंगें। अभी तो लोग और न जाने क्या-क्या कहेंगे? 7-16 नवंबर तक हमारी पदयात्रा है, जिसके बारे में सुनकर लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।