Earthquake: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है। भूकंप के तेज झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उनके चेहरों पर खौफ को स्प्ष्ट तौर पर देखा जा सकता था।
समंदर में उठने लगी लहरें
बता दें कि कुछ सप्ताह पहले ही रूस में 8 से ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद तकरीबन पूर पैसिफिक रीजन में सूनामी के चेतावनी जारी करनी पड़ी थी। भूकंप क्षेत्र से लेकर जापान के तटवर्ती इलाकों से लगते समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठनी शुरू हो गई थीं।
लोगों में खौफ, खिड़कियों की कड़कड़ाहट
भूकंप से अब तक किसी बड़े नुकसान या जानमाल की हानि की खबर सामने नहीं आई है। फिर भी यह झटका क्वींसलैंड के कई हिस्सों में महसूस किया गया, जिनमें जिम्पी, किंगारॉय, सनशाइन कोस्ट, कैबुलचर, एस्क, किलकॉय, ब्रिसबेन, गोल्ड कोस्ट और हर्वे बे शामिल हैं।
सनशाइन कोस्ट की एक स्थानीय निवासी ने बताया, ‘पूरा घर हिल गया और खिड़कियों की कड़कड़ाहट सुनाई दी। यह अधिक देर तक नहीं चला, लेकिन इतना लंबा जरूर था कि हमें झटका महसूस हुआ। टेनरिफ में एक पांच मंजिला इमारत में मौजूद एक शख्स ने करीब 30 सेकंड तक साफ-साफ हिलने की अनुभूति की।
गूमेरी था भूकंप का केंद्र
उन्होंने कहा, ‘गमलों और कुर्सियों का हिलना साफ दिख रहा था। यहां निर्माण कार्य के कारण अक्सर कंपन महसूस होते हैं, लेकिन यह अलग और लगातार था। स्थानीय समय के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में शनिवार सुबह 9:49 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 5.6 थी और इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी।
यह झटका बेहद उथला होने के कारण दूर-दराज तक महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र छोटे कस्बे गूमेरी के पास था, जो सनशाइन कोस्ट से करीब 90 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम और ब्रिसबेन से लगभग 150 किलोमीटर दूर है। हालांकि, अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वेक्षण ने इस भूकंप की तीव्रता 4.9 बताई है।